तू भी तो अब मेरी दीवानी नहीं है

#वो_बदली_हम_बदले आप सभी की मोहब्बत साथ ही दुआएं मिलें

बदल गयी हो तुम, हैरानी नहीं है
संग में लिखी ये वो कहानी नहीं है

छिपाकर रखना तुझे अंदर अपने
मोहब्बत है मेरी ये शैतानी नहीं है

मैं बेहद खुश हूँ, ये मत समझना
अगर, आंखों में मेरी पानी नहीं है

मेरा हिज्र के किस्से सुनाना प्यारी
आप बीती है कोई नादानी नहीं है

कई इंसान जला दिए इस आग नें
मगर किसी को ये बुझानी नहीं है

बिल्कुल सच है, मैं बदल गया हूँ
तू भी तो अब मेरी दीवानी नहीं है

#गुनी…
2019-01-18T17:57:46.000Z

Leave a Reply