सपने में गजब की बात हो गयी

सपने में गजब की बात हो गयी
रात मेरी उनसे मुलाकात हो गयी

वो मिली मुझे अजनबी की तरह
प्रेम में खोई वो मेरे साथ हो गयी

कुछ न था , बताने को पास मेरे
तो जाने कैसे साँझ से रात हो गयी

मैं तो निहत्था ही गया था मिलने
मासूम इस दिल से वारदात हो गयी

#गुनी…

Leave a Reply