सिलसिला जारी रखना

कामयाबी का दौर, ये सिलसिला जारी रखना
ये सफर कुछ लम्बा है तुम जरा तैयारी रखना

भीड़ में कहीं पहचान बनाने की बात आए तो
मियाँ तुम अदा अपनी हजारो में न्यारी रखना

तुम्हें रुलाने का काम सारी ही बस्तियाँ करेंगी
मगर तुम चेहरे पे बनाए मुस्कान प्यारी रखना

लोग भी पीछे पीछे हो चलेंगे एक दिन तुम्हारे
अपने दिल, अपनी जुबां पर फुलवारी रखना

मौहल्ले की हर गली में मिलेंगे वो, मत डरना
अरे समझदार हो, ऊंची अपनी सवारी रखना

कोई फिक्र नहीं, चाहे जितना तुम साझा करो
बस मेरे यार हमारी पंक्तियों को हमारी रखना

#गुनी…

Author photo
Publication date:

Leave a Reply