मुझे चंद पलो की रवानी दे दी

मुझे चंद पलो की रवानी दे दी
खुदा ने उसे पूरी कहानी दे दी

उसे रोज मिलती रही शाबासी
मुझे तो, सजा वो पुरानी दे दी

मेरे दिल में समंदर अश्को का
उसे खूबसूरत जिंदगानी दे दी

अरे पूरा का पूरा शहर उसका
मुझे ये, अमानत बेगानी दे दी

गुनी खोया था बचपने में खुदा
तूने उसे ही सारी जवानी दे दी

#गुनी…

Leave a Reply