मेरा नाम लिया जा रहा है

दुश्मनों से दुआ सलाम लिया जा रहा है
दोस्ती का उनसे पैग़ाम लिया जा रहा है

दरअसल, इतना कमजोर हो गया है वो
चाय का खर्चा सरेआम लिया जा रहा है

बड़ा सिकंदर , तो कोई और ही है मियां
मुझसे तो मामूली काम लिया जा रहा है

गुनाह साबित ही नहीं हुआ अब तलक
आजकल फिजूल मेरा नाम लिया जा है

जिंदगी से गिला नहीं सवाल यही है बस
कैसा मुझसे ये इंतकाम लिया जा रहा है

#गुनी…

Leave a Reply