मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

पापा की पीठ पर झूलने का

मां की गोद में खेलने का

मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

उन नन्हे पैरो पर चलने का

उन नन्हे हाथो से माटी मसलने का

मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

उन घनी गलियो में घूमने का

उन जिद भरे लम्हो को याद करने का

मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

उस तरह चुपके से मिलने का

उसे बांहो में भरने का

मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

किसी के रूठ जाने पर मनाने का

किसी के ख्वाबो में रात भर आने का

मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

देश के लिए मर मिट जाने का

सीमा पर जान गवाने का

मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

मां पा को पवित्र यात्रा कराने का

उनके सपनो को पूरा कर पाने का

मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

स्वर्ग देखने जाने को

राम से मिल आने का

मैं ख्वाब देखता हूँ किसी मेरे अपने का

Author photo
Publication date:

Leave a Reply