किनारा कर लिया
कुछ शे’र आपकी खिदमत में…??
बड़े सवाल करता है कम्बख्त दिल मेरा
तौबा कर यादो ने भी किनारा कर लिया
शायद, जान लेने की साजिश है उसकी
उसने घर , मेरे दिल में दुबारा कर लिया
देने लगी है बड़ी तवज्जो मेरी बात को
हमने भी उनका , दर्द हमारा कर लिया
ना मेरा कुछ रह गया , ना तुम्हारा कुछ
हिसाब आज हमने भी सारा कर लिया
#गुनी…
Leave a Reply