कईं सवाल हो जाएंगे

मियां , हिन्द पर सवाल न उठाना
हकीकत है कईं सवाल हो जाएंगे

बोलो, तिरंगे की शान के खिलाफ
हाल तुम्हारे भी, बेहाल हो जाएंगे

बताओ कब तक, करूँ इंतजार मैं
घर में सरहद वाले हाल हो जाएंगे

मेरे घर को, साफ होने दो जालिम
इस तरह तो , कईं साल हो जाएंगे

आखिर, नींद टूट जायेगी तेरी भी
जब तेरे घर पर, बवाल हो जाएंगे

अरे डूब मरो , तुम शर्म से ही सही
तुम्हारे जैसे कईं दलाल हो जाएंगे

खूं की एकेक, बूंद तक लड़ेंगे हम
फिक्र नहीं, बस मिसाल हो जाएंगे

#गुनी…

Author photo
Publication date:

Leave a Reply