जय होने दो

भारत माता की जय होने दो
आज फिर एक नया संविधान तय होने दो

अपनी जिंदगी नीलाम होने दो
आज फिर ये धरती लहू लुहान होने दो

माता प्रेम में मुझे तुम जवान होने दो
आज फिर मुझे पर्वत सा महँ होने दो

छोड़ दो मार्ग मेरा मुझे तुम बलिदान होने दो
आज फिर मुझे पेड़ो सा दयावान होने दो

दूं मुह तोड़ जवाब हैवानियत को वो हैवान होने दो
देखे मेरे ये सपने हर नौजवान ऐसा ऐलान होने दो

मर जाऊं मैं मिट जाऊं मैं मुझे मेरी माँ के प्यार में बदनाम होने दो
आज फिर एक भगत सिंह और एक आजाद का नाम होने दो

बो जाऊं बीज बगावत का परेशान होने दो
आज फिर इस देश के भूखे भेडियो को हैरान होने दो

तोड़ सकूँ बाजु-ए-दुश्मन बेसक तन पर मेरे भी निशान होने दो
आज फिर लगाने दो लाशो का मेला एक और शमशान होने दो

उठाओ एक आवाज़ तुम मेरे इन संस्कारो का गुणगान होने दो
मिटा दो भ्रष्टाचार आज फिर एक “सोने की चिड़िया” का निर्माण होने दो 

Author photo
Publication date:

Leave a Reply