जिगर में ये सवाल आज भी है

मैं कह नहीं सका या तुमने सुना नहीं, ये मलाल आज भी है
तेरी सूरत की चमक ने किया घायल, तेरा ख्याल आज भी है
बता तो सही कमी है कोई या मुझे इजहारे इश्क नहीं आता
जुबां से मौन हूँ मैं, मगर मेरे जिगर में ये सवाल आज भी है

#गुनी…

Leave a Reply