जग को इंतकाम तो लेने दे

बेसक, तुम मुझे काफ़िर ही कह लेना
जरा एक बार नाम सरेआम तो लेने दे

अरे कह लेना मुझे पागल, शराबी भी
बस इन हाथो में एक जाम तो लेने दे

मैं खुद हो जाऊंगा खामोश एक दिन
मुझे लबो से तेरा हसीं नाम तो लेने दे

हम मिलेंगे किसी और जन्म में दोस्त
अभी इस जग को इंतकाम तो लेने दे

#गुनी…

Author photo
Publication date:

Leave a Reply