हिन्द में रहने का अधिकार नहीं

जिनके नारो को भारत की बर्बादी ही भाती हो
जिन्हें अपनी माँ को गाली तक देनी आती हो
आग लगा दो उनको जिन्हें बुरा तिरंगा लगता हो
दफनादो जिंदा जो इनके जैसा भिखमंगा लगता हो
जिसकी बातो से देशद्रोह की बदबू आने लगती हो
जिसकी बोली हिन्द विद्रोह के गीत गाने लगती हो
जिनको अफजल अपना और भगत पराया लगता हो
इस देश पर मरने वाला कोई सैनिक जाया लगता हो
जो देश में रह कर इसका चिराग बुझाने चलते हो
जो देश में बस्ती बस्ती सिर्फ आग लगाने चलते हो
जिनको हिन्द की धरती से बिल्कुल भी प्यार नहीं
ऐसे मक्कारो को हिन्द में रहने का अधिकार नहीं

#गुनी…

Author photo
Publication date:

Leave a Reply