है तो है

अगर मुझे तुमसे मुहब्बत , है तो है

मुहब्बत ही अब हकीकत, है तो है
तुम इसे मतलब का नाम दो बेशक

चाँद को सूरज की जरुरत, है तो है
कैद कर लेना एक गुनाह है, शायद

अब दिल में तुम्हारी मूरत , है तो है
तकलीफ होती है, हर बार पढ़कर

वो आखिरी खत सलामत, है तो है
हाँ, बड़ी खूबसूरत हो तुम यक़ीनन

गुनी के पास उसकी सीरत, है तो है
#गुनी…

Leave a Reply