गुरू तुम्हारा
हस्ती मिटती नहीं लुटाने से जिसको
चीज वो विद्या है पा लो इसको
पाकर इसे तुम बाबू बनना
बात भी मत किसी की सुनना
गर पा इसको तुम जाओगे
भविश्य औरो का भी बनाओगे
संदेश याद रखना हमारा
क्योंकि मैं हूँ गुरू तुम्हारा
मेरी अपनी कहानी
चीज वो विद्या है पा लो इसको
पाकर इसे तुम बाबू बनना
बात भी मत किसी की सुनना
गर पा इसको तुम जाओगे
भविश्य औरो का भी बनाओगे
संदेश याद रखना हमारा
क्योंकि मैं हूँ गुरू तुम्हारा
Leave a Reply