चाय बनाने वाला आया है

मैं किसी भी राजनैतिक पार्टी के पक्ष में कभी नहीं था न हूँ मतलब मैं बिना कारण प्रचार के पक्ष में नहीं हूँ
लेकिन हाँ मैं सही कार्य के पक्ष में हूँ और आज जो देश में और विदेश में जो मोदी जी कर रहे हैं वो वाकिये तारीफ के काबिल है बस जब सुना कि वे अमेरिका जा रहे है और वो भी किसी PM की तरह नहीं CEO OF INDIA की तरह तो बस एक ही आवाज आई……अरे वाह और किसी ने ISRO को इतना सम्मान दिया किसी ने क्रिकेट को छोटा और मंगल से MOM के मिलन को बड़ा कहा पहली बार मन हर्षित हो उठा और एक मुक्तक यूँ बना…!

कोई देखकर हैरान है परेशान है भारत का व्यापार
असमंजस में हैं सब, देख भारत के नए आविष्कार
बेसक आज नहीं हो , कल होगा ये सपना भी सच
चाय बनाने वाला आया है करने अब नव चमत्कार

#गुनी…मंगल से MOM का मिलन मुबारक सभी भारतीयों को और साथ ही #मोदी जी को

Author photo
Publication date:

Leave a Reply