बीबी मेरी…

बीबी मेरी बेलन लेके पीछे मेरे भागती है
भूखी शेरनी सी मुझे वो ताकती है
सोचती है झटके में एक खा जायेगी
मारकर मुझको अखबारो में छा जायेगी
मुझे लगता था सिर्फ मेरी ही किस्मत खराब है
दुनिया मे सबसे बुरी तो शराब है
आज पता लगा हुई मुझसे वो भूल थी
मैंने नहीं पहचाना उसे चेहरे पे लगी धूल थी
आज दुनिया का मुझे मालूम कानून है
ले लूंगा पंगा सर पर चढ़ा जो जूनून है
आज बोल दूंगा मुझ किसी से डर नहीं लगता
बाद में हो कुछ भी कहने का कोई कर नहीं लगता
ज्यादा हुआ तो कह देंगे ये सब मजाक था
अरे भई तुम हो हीरा मैं हमेशा से ही खाक था

#गुनी…

Leave a Reply