आदमी से प्यार हो जाए

मेरे देश के हर आदमी को हर आदमी से प्यार हो जाए
नफ़रत भाव रखे खुद की नजरो में गुनाहगार हो जाए

सब आदर करने लगे मेरे भारत में माँ और बहनों का
फिर देख लेना , कैसे..? दिल्ली में बलात्कार हो जाए

बदल जाए अब खादी कुर्ते और खाकी वर्दी वाले भी
बस एक बार ही सही भारत में भी चमत्कार हो जाए

न कोई हिंदू रहे न रहे मुसलमान न यहाँ पर इसाई हो
हाँ मेरा भारत महान, अब इंसानों का संसार हो जाए

मेरी छोटी सी रचना ये, आप सभी के दिल को छू ले
गुनी के देखे सारे सपने आज सच में साकार हो जाए

#गुनी …

Author photo
Publication date:

Leave a Reply