मुश्किलों भरा हो रास्ता

ढूंढने निकल जाएँ उन्हें तो हम हर शहर जाते हैं
मिलना की हो इच्छा तो ख्याल हर पहर आते हैं
सुख दुःख, मोह माया, तो खेल है बनाया राम का
मुश्किलों भरा हो रास्ता तो हम कहाँ ठहर जाते हैं

Leave a Reply