किताबो से मेरी बड़ी दूरी हो गयी है
#ये_इंटरनेट_से_खुद_तक_का_सफर
इंटरनेट भी एक मजबूरी हो गयी है
किताबो से मेरी बड़ी दूरी हो गयी है
महज मेरी कोशिश अधूरी रह गयी
बाकि सभी यारो की पूरी हो गयी है
इतिहास ना पढ़ सका मैं, दरअसल
दिल्लगी जो बेहद जरूरी हो गयी है
वैसे तो जिंदगी आज भी मैली सी है
बस कहीं कहीं से सिंदूरी हो गयी है
कुछ है जो हासिल ना हो सका मुझे
लगता है मंजिल कस्तूरी हो गयी है
#गुनी…
2019-01-24T17:32:16.000Z
Leave a Reply